12 Feb 2025
Credit: Instagram
फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उनपर कई राज्यों में FIR दर्ज हो चुकी हैं.
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर सवाल पूछने पर रणवीर विवादों में फंस चुके हैं. नेता से अभिनेता तक, उनपर सख्त लीगल एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.
विवादों के बीच रणवीर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जब उन्होंने कहा था कि वो एक अच्छे बेटे नहीं बन पाए.
दरअसल, रणवीर के पॉडकास्ट में एक दफा UAE के करोड़पति बिजनेसमैन अंकुर अग्रवाल आए थे. इस दौरान उन्होंने एक अच्छा बेटा ना होने के पछतावे पर बात की थी.
अंकुर ने कहा था कि उन्हें लगता है कि वो एक अच्छे बेटे नहीं हैं, क्योंकि वो अपनी मां को उतना टाइम नहीं दे पाते, जितना वो डिजर्व करती हैं.
अंकुर अग्रवाल ने कहा था- शायद मैं एक अच्छा बेटा नहीं हूं. मैं मां को ज्यादा टाइम नहीं दे पाता. हमने अपनी जिंदगी बहुत बिजी कर ली है. मैं कोशिश करता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं कब ये कर पाऊंगा?
अंकुर अग्रवाल की इस बात पर रणवीर इलाहाबादिया ने भी हामी भरी थी. रणवीर ने कहा था- ये चीज मुझे भी फील होती है.
रणवीर ने आगे कहा था- मुझे अपनी मां से बहुत प्यार है....पर क्या करें? रणवीर ने भी एक अच्छा बेटा ना बन पाने पर अफसोस जताया था. अब उनका ये इंटरव्यू वायरल है.