12 FEB
Credit: Instagram
जबसे रणवीर इलाहबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अपीयरेंस दी है, वो मुश्किल में फंस गए हैं.
शो में यूट्यूबर ने पेरेंट्स के इंटीमेट मोमेंट पर अश्लील सवाल पूछा. तबसे रणवीर मुश्किलों में घिरे हुए हैं. उन पर अलग-अलग राज्यों में कई FIR दर्ज हैं.
सोशल मीडिया पर लगातार वो ट्रोल हो रहे हैं. समय रैना के शो को बंद करने की मांग है. रणवीर के पॉडकास्ट को भी बायकॉट किया जा रहा है.
इस कंट्रोवर्सी की वजह से रणवीर की इमेज की धज्जियां उड़ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में फॉलोअर्स को खो दिया है.
इंफ्लुएसर मार्केटिंग इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म Qoruz के मुताबिक, दावा है कि रणवीर के पर्सनल अकाउंट (जो उनके नाम से है) ने इंस्टा पर 4153 फॉलोअर्स खो दिए हैं.
उनका दूसरा अकाउंट जो कि BeerBiceps नाम से है, उसने 4205 फॉलोअर्स को खो दिया है. दावा है रणवीर अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर्स को भी गंवा सकते हैं.
इस कंट्रोवर्सी का उनके ब्रैंड डील पर भी असर पड़ा है. उन्होंने स्पोटीफाई, अमेजन प्राइम वीडियो, इंटेल जैसे कई बड़े ब्रैंडस संग कोलेबोरेट किया हुआ है.
रणवीर इस पूरे बवाल को लेकर माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन लोग उन्हें माफ करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. अभी तक समय रैना का कोई रिएक्शन नहीं आया है.