कानूनी पचड़े में फंसे रणवीर इलाहाबादिया का हुआ ब्रेकअप? गर्लफ्रेंड ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट

27 मार्च 2025

Credit: Credit Name

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं. कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गोट लेटेंट' में अश्लील कमेंट के चलते वो विवादों के घेरे में आ गए थे. 

रणवीर-निक्की का हुआ ब्रेकअप?

रणवीर इलाहाबादिया के ब्रेकअप की खबरें भी लगातार आ रही हैं. रणवीर, टीवी एक्ट्रेस निक्की शर्मा के साथ रिश्ते में हैं. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कन्फर्म नहीं किया है.

अब निक्की शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसे रणवीर इलाहाबादिया से जोड़कर देखा जा रहा है. इसमें वो लड़कों को लेकर बात कर रही हैं.

निक्की ने अपनी कार में बैठे हुए एक वीडियो बनाकर पोस्ट की. इसमें लिखा है- उसकी लड़की दोस्त उसकी फेल हो चुकी टॉकिंग स्टेज है. आंखें खुली रखो लड़कियों.'

इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'वो लड़की सिर्फ एक दोस्त है.' इस पोस्ट से निक्की शर्मा का मतलब है कि आपके बॉयफ्रेंड की लड़की दोस्त वो इंसान है, जिसे वो पटा नहीं पाया.

बहुत से यूजर्स का मानना है कि निक्की ने रणवीर की तरफ इशारा किया है. एक यूजर ने लिखा, 'इशारा किया गया है.' दूसरे ने लिखा, 'मैम आप भैया से बात करके बोलो वो फिर से पॉडकास्ट बनाएं.'

वहीं कुछ ने निक्की शर्मा को सपोर्ट करते हुए उन्हें हिम्मत रखने को कहा है. बता दें कि निक्की और रणवीर को साथ में छुट्टियां मनाते देखा गया है. हालांकि दोनों ने कभी एक दूसरे का नाम लेकर नहीं कहा कि वो साथ हैं.

समय रैना के शो 'इंडियाज गोट लेटेंट' के एक एपिसोड में रणवीर ने पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर कमेंट किया था, जिसके बाद बवाल हुआ. देश के अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ FIR हो गईं.