रणवीर इलाहाबादिया पर मीका सिंह ने किया तंज, यूजर्स को याद आया Kiss, हुए ट्रोल

12 फरवरी 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया बड़े पचड़े में फंसे हुए हैं. कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर ने पेरेंट्स और सेक्स को लेकर कमेंट किया था, जिसपर शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

मीका ने रणवीर पर किया तंज

रणवीर इलाहाबादिया के नाम महाराष्ट्र से लेकर असम तक में FIR दर्ज हो चुकी है. जनता के साथ-साथ नेताओं के बीच भी यूट्यूबर की बात को लेकर गुस्सा नजर आ रहा है. इस गुस्से का सामना समय रैना भी कर रहे हैं.

अब रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के शो को वाहियात बता दिया है. उन्होंने शो में इस्तेमाल होने वाली भाषा पर भी हैरानी जताई है. साथ ही उन्होंने जनता और सरकार पर सवाल भी उठाए.

मीका सिंह ने कहा, 'मैंने वो एपिसोड देखा. अजीब किस्म की गालियां दे रहे हैं, मां बहन की गालियां दे रहे हैं. कुछ भी बोल रहे हैं. ऑडियंस बेचारी एन्जॉय कर रही है. मुझे पता है इनके फैंस हैं.'

मीका ने कहा कि उन्हें इनसे गुस्सा नहीं है लेकिन इनपर रोक लगाने के लिए कोई न कोई चाहिए. वो बोले, 'चाहे वो उनके पेरेंट्स हैं, बहनें, रिश्तेदार, जो भी उन्हें रोक सकें. मेरी दिक्कत है कि कभी भी मेरा शो होता है या दिलजीत दोसांझ का शो होता है.'

'किसी भी बड़े सिंगर का शो होता है. बहुत सारे देश की रक्षा करने वाले लोग आ जाते हैं कि तुम शराब पर गाना मत गाओ, पब्लिक शो पर ये मत करो, वो मत करो. तो क्या तुम लोगों ये ऐसे लोग नजर नहीं आते.'

'तुम्हारा फर्ज नहीं बनता  कि जैसे तुम सिंगर्स को सेलिब्रिटी को एकदम से ऐसे (चुटकी बजाकर) नोटिस भेज देते हैं. तो आप इन गधों को नहीं रोक सकते, जो इतनी बकवास कर रहे हैं? इतने टाइम से बकवास कर रहे हैं.'

समय-रणवीर की बैंड बजाने चले मीका सिंह के पीछे अब ट्रोल्स पड़ गए हैं. यूजर्स ने मीका को राखी सावंत संग उनकी Kiss से लेकर दुबई की जेल की हवा खाने तक सबकुछ याद दिया है.

कमेंट सेक्शन में यूजर्स मीका सिंह के पीछे ही पड़ गए हैं. बहुत से यूजर्स ने सवाल भी उठाया है कि क्यों इस मामले पर ही सिंगर क्यों बोल रहे हैं जबकि देश में बहुत कुछ हो रहा है जिसपर बोला जाना चाहिए.