'ये बंद करवाएगा यूट्यूब इंड‍िया', रणवीर इलाहबादिया के अश्लील कमेंट पर भड़के यूट्यूबर्स-राजनेता

10 Feb 2025

Credit: Instagram

फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया इस समय ट्रोल्स के निशाने पर हैं. पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल करने पर उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुनने को मिल रही है.

विवादों में फंसे यूट्यूबर रणवीर

दरअसल, रणवीर हाल ही में पॉपुलर कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब पर आने वाले शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में गेस्ट जज के तौर पर शामिल हुए थे.

शो की डार्क कॉमेडी और एडल्ट कंटेंट को मैच करने के लिए रणवीर इलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर ही भद्दा सवाल पूछ डाला. 

रणवीर का सवाल था- क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे?  या फिर एक बार पेरेंट्स के इंटीमेट मोमेंट में उन्हें ज्वॉइन करके फिर उसके बाद कभी भी उन्हें सेक्स करते नहीं देखना चाहोगे?

रणवीर के इस भद्दे सवाल पर समय रैना ने पहले तो खूब तालियां बजाईं. फिर रणवीर को टीज करते हुए बोले- ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं.

'इंडियाज गॉट लेटेंट' से रणवीर के भद्दे सवाल का क्लिप देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखने के बाद लोगों को उनपर गुस्सा फूट पड़ा है. 

कई यूजर्स का कहना है कि रणवीर को मां-पिता के बारे में ऐसा सवाल करने पर शर्म आनी चाहिए. कई उन्हें बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रणवीर के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है. 

कई बड़े-बड़े क्रिएटर्स भी रणवीर की आलोचना कर रहे हैं. पॉपुलर यूट्यूबर गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट) ने भी समय रैना के शो में दिखाई जाने वाली अश्लीलता पर निशाना साधा है.

गौरव तनेजा ने X पर लिखा- लगता है समय रैना पूरे यूट्यूबइंडिया को कैंसिल करवा कर ही मानेगा. 

रणवीर के अश्लील कमेंट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने अश्लीलता के लिए भी नियम तय किए हैं, अगर उसको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

पूरे विवाद के बाद अब रणवीर ने माफी मांगी है. उन्होंने X पर वीडियो शेयर कर कहा-  मेरा कमेंट सही नहीं था. फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी स्पेशियलिटी नहीं है. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं. 

मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं. जो भी हुआ वो कूल नहीं था. मैं किसी के परिवार को बेइज्जत नहीं करना चाहता था.

मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का विवादित सेक्शन हटा दिए जाए. मुझसे गलती हुई, इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें.

रणवीर इलाहबादिया की बात करें तो उनका यूट्यूब पर 'बियर बाइसेप्स' नाम से चैनल है, जिसपर वो पॉडकास्ट चलाते हैं. रणवीर के पॉडकास्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सितारे आ चुके हैं.