13 Sept 2024
Credit: Instagram
रणवीर बरार, कोई खाना बनाने का शौकीन हो या ना हो, लेकिन इस नाम से जरूर वाकिफ होगा. लखनऊ में जन्में रणवीर का नाम अब दुनिया के जाने-माने शेफ में शुमार है.
रणवीर लजीज खाना तो बनाते ही हैं, लेकिन अब एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं. 'मॉर्डन लव मुंबई' से एक्टिंग डेब्यू करने वाले रणवीर को अब हंसल मेहता की फिल्म में काम करने का मौका मिला है.
रणवीर, करीना कपूर खान के साथ फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग की छोटी सी झलक देखने को मिलती है.
करीना के साथ फिल्म में रणवीर क्या कमाल करेंगे. ये जानने के लिए फिल्म रिलीज का इंतजार करना होगा, लेकिन हां इससे पहले उनकी जर्नी पर एक नजर डाल लेते हैं.
रणवीर का जन्म नवाबों के शहर लखनऊ में हुआ था. उन्होंने शहर के फेमस कवाब बनाने वालों से प्रेरणा लेकर शेफ बनने का मन बनाया और होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने निकल पड़े.
इसके बाद उन्होंने दिल्ली के ताजमहल होटल से शेफ के तौर पर अपने करियर शुरू किया. 2001 में उन्होंने गोवा के फोर्ट अगुआडा बीच रिजॉर्ट में अपना पहला रेस्टोरेंट खोला था.
फिर वो बोस्टन चले गए और एक फ्रेंको-एशियन रेस्टोरेंट खोला, लेकिन जल्द ही उन्हें अपना रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा. उनका दुबई में भी ‘कश्कन’ नाम से एक रेस्टोरेंट है.
2016 में रणवीर बरार ने अपनी पहली किताब 'Come into my Kitchen' लॉन्च की थी. उन्हें 2018 में LFEGA Food Entertainer Of The Year अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
रणवीर टीवी पर कुकिंग शो मास्टरशेफ इंडिया के जज भी रह चुके हैं. कुकिंग शो और रेस्टोरेंट से करोड़ों की कमाई करने रणवीर अब एक्टिंग में धमाल मचाना चाहते हैं.