1 NOV
Credit: Instagram
दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है.
कपल ने बेटी का नाम रिवील किया है. इतना ही नहीं दीपिका ने नन्ही परी की प्यारी सी झलक भी दिखाई है.
दोनों ने इंस्टा पोस्ट में बताया कि उनकी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह है. उन्होंने इस नाम को रखने का मतलब भी रिवील किया.
पोस्ट में लिखा है- दुआ का मतलब है प्रार्थना. क्योंकि बेटी हमारी सारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारा दिल प्यार और आभार से भरा हुआ है.
फैंस को दीपिका की बेटी का नाम बेहद खूबसूरत लगा है. उन्होंने नन्ही दुआ पर बेशुमार प्यार लुटाया है. साथ ही कपल को दिवाली की बधाई दी है.
एक्ट्रेस ने बेटी की पहली तस्वीर साझा की है. उन्होंने दुआ का चेहरा तो नहीं दिखाया लेकिन बेटी के नन्हे पैरों को कैमरे में कैद किया है.
फोटो में दुआ और दीपिका ने रेड आउटफिट कैरी किया है. फैंस को इंतजार है उस दिन का जब एक्ट्रेस बेटी का फेस रिवील करेंगी.
दीपिका ने 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया. शादी के 6 साल बाद उनके घर किलकारी गूंजी. ये कपल का पहला बच्चा है.
2024 की दिवाली पर दीपिका-रणवीर के साथ उनकी नन्ही परी भी मौजूद है. इसलिए यकीनन ही कपल की ये दिवाली खुशियों से भरपूर होगी.
वर्कफ्रंट पर भी दोनों की फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज हुई है. रोहित शेट्टी की मूवी में कपल का कैमियो रोल है.