23 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पेरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं. दोनों दिवाली के दिन बड़े पर्दे पर तो धमाका करने ही वाले हैं साथ ही अपनी नन्ही परी के लिए तोहफे भी खरीद रहे हैं.
रणवीर और दीपिका, 8 सितंबर को बेटी के पेरेंट्स बने थे. दोनों ने बच्ची को दुनिया की नजर से छिपाया हुआ है. इस बीच कपल ने अपनी डेढ़ महीने की बेटी के लिए करोड़ों की कर खरीद ली है.
कपल के घर के बाहर एक नई और स्टाइलिश रेंज रोवर 4.4 एलडब्लूबी कार को खड़ा देखा गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गाड़ी की कीमत 4.74 करोड़ रुपये है.
ये सिर्फ एक लग्जरी कार ही नहीं है. बल्कि रणवीर सिंह ने इसपर पर्सनलाइज नंबर प्लेट भी डलवाई है. इसका नंबर 6969 है, जो एक्टर की दूसरी गाड़ियों से मेल खाता है.
फैंस का मानना है कि रणवीर और दीपिका ने ये नई और आलीशान कार अपनी बेटी के जन्म की खुशी में खरीदी है. पेरेंट्स बनने के बाद से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सितंबर के महीने में बेटी का स्वागत किया था. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बच्ची के आगमन की खुशखबरी दी थी.
कपल को जल्द 'सिंघम 3' में देखा जाएगा. डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ये मल्टी-स्टारर फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.