23 May 2023
Credit: Instagram
सोमवार को मुंबई में पांचवे चरण का मतदान किया गया. जहां बॉलीवुड सेलेब्स समेत उनके रिश्तेदारों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
यहां रणवीर सिंह के 93 साल के नाना भी वोट डालने पहुंचे. वो मुश्किल से पुलिस कॉन्सटेबल के सहारे खड़े हो पाए.
रणवीर ने लिखा- 93 साल के..93 डिग्री फारेनहाइट गर्मी में. लेकिन इन्होंने वोट किया. मेरे रॉकस्टार नाना.
रणवीर के इस पोस्ट पर सेलेब्स समेत फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं नाना पर प्यार लुटा रहे हैं.
लेकिन साथ ही कुछ यूजर्स रणवीर को नाना का डुप्लीकेट बता रहे हैं. उनके मुताबिक एक्टर भी बढ़ती उम्र में कुछ ऐसे ही लगेंगे.
यूजर्स ने लिखा- ये नाना हैं, हमें तो लगा मेकअप में रणवीर है और वोट डालने पहुंच गए. बिल्कुल सेम हैं.
कई और ने लिखा- मार्क कर लो, ये 93 की उम्र का रॉकी रंधावा है. आज भी हैंडसम तब भी हैंडसम.
वैसे आपको बता दें, रणवीर सिंह बीते दिन दीपिका पादुकोण संग वोट डालने पहुंचे थे. दोनों व्हाइट शर्ट में ट्विनिंग करते दिखे थे.
एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं, उनका बेबी बंप देख फैंस क्रेजी होते दिखाई दिए. रणवीर दीपिका को संभालते हुए दिखे.