14 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. आज, 14 नवंबर के दिन दोनों अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं.
इस खास मौके पर रणवीर सिंह ने पत्नी पर दीपिका पादुकोण पर प्यार लुटाते हुए उनकी ढेरों फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस को हंसते-मुस्कुराते और घर में वक्त बिताते देखा जा सकता है.
इन अनदेखी तस्वीरों में से एक में दीपिका घर में बैठी दिख रही हैं. उन्होंने व्हाइट रोब पहना है. एक्ट्रेस के चेहरे पर शांति नजर आ रही है.
कुछ अन्य फोटोज में दीपिका पादुकोण का भुक्कड़ अंदाज देखा जा सकता है. किसी में एक्ट्रेस आइस क्रीम खा रही हैं, तो किसी में केक.
एक फोटो में रणवीर सिंह ने अपने और दीपिका के प्राइवेट जेट को भी फ्लॉन्ट किया है. दीपिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'हर दिन वाइफ अप्रीशीएशन डे होता है, लेकिन आज मेन दिन है. आई लव यू दीपिका पादुकोण.'
वहीं दीपिका भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने अपने अंदाज में रणवीर को सालगिरह की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है.
इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया वो अपने पति के काम पर जाने के बाद बेड पर उनकी साइड सो जाती हैं. ऐसा वो इसलिए करती हैं क्योंकि रणवीर की साइड ज्यादा गर्म और कम्फर्टेबल और उनकी तरह महकती भी है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में हुई थी. इंटीमेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों एक्टर्स के परिवार और करीबी शामिल हुए थे.