दीपिका ने 2 महीने की बेटी को सीने से लगाया, सास संग निकलीं घूमने, दिखी पहली झलक

8 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: योगेन शाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. 8 सितंबर को दीपिका नन्ही परी की मां बनी थीं. अब एक्ट्रेस को बेटी संग घूमने जाते देखा गया है.

बेटी संग घूमने निकलीं दीपिका 

दीपिका ने कुछ दिन पहले ही बेटी की पहलि फोटो पोस्ट कर उसके नाम का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि बच्ची की नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा गया है.

अब एक्ट्रेस बेटी संग उसकी पहलि ट्रिप पर निकल गई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को देखा गया. दोनों को पैपराजी ने अपने कैमरा में कैद किया.

कपल की पीठ कैमरा की ओर थी, लेकिन दीपिका ने बेबी कैरियर बांधा हुआ था. फोटो में एक्ट्रेस को देखकर लग रहा है कि उन्होंने बेटी दुआ को गोद में पकड़ा हुआ है.

एयरपोर्ट पर रणवीर की मां और दीपिका की सास अंजू भवनानी को भी देखा गया. देखकर लगता है कि कपल बढ़िया फैमिली  वेकेशन एन्जॉय करने वाला है.

इससे पहले दीपिका पादुकोण ने एक बच्चे की वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर बताया था कि कैसे 2 महीने की बेटी उन्हें न तो खाने दे रही है, सोने दे रही और न ही कुछ और करने दे रही है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने नवंबर 2018 में शादी की थी. सितंबर 2024 में दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. दोनों पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं.