7 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक्टर रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इस बीच रणवीर ने एक शॉकिंग काम कर दिया है.
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दीपिका पादुकोण संग शादी की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. इसे देख एक्टर के फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं.
इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह की प्रोफाइल पर सिर्फ 133 पोस्ट रह गई हैं. उन्होंने जनवरी 2023 से पहले की सभी फोटोज और वीडियो को हटा दिया है.
उनकी प्रोफाइल पर स्क्रॉल किया जाए तो आखिरी पोस्ट एक ब्रांड के विज्ञापन की है. इससे पहले के सभी पोस्ट एक्टर ने क्यों हटाए ये समझ पाना मुश्किल है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी इटली के लेक कोमो में 14 नवंबर 2018 को हुई थी. इस शादी में दोनों एक परिवार शामिल हुए थे.
साउथ इंडियन और सिंधी रीति-रिवाजों से रणवीर और दीपिका ने शादी रचाई थी. मीडिया की नजरों से दूर दोनों अपने स्पेशल दिन को एन्जॉय करते दिखे थे.
सितंबर 2024 में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इन दिनों दोनों बेबीमून पर हैं.