अनंत के संगीत में ढोल पर चढ़कर नाचे रणवीर-हार्दिक, ओरी ने भी लगाए ठुमके

6 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड और क्रिकेटर के स्टार्स ने जमकर कदम थिरकाए. सलमान खान और रणवीर सिंह ने जोरदार परफॉरमेंस इस पार्टी में दी थी.

अनंत के संगीत में सितारे

सेरेमनी में सलमान खान और रणवीर सिंह ने धमाकेदार परफॉरमेंस दी. स्टेज पर डांस करने के बाद दोनों ने मेहमानों की भीड़ में ढोल पर भी डाल किया.

इस मौके पर उनके साथ क्रिकेटर हार्दिक पांड्या थे. रणवीर सिंह नाचते हुए ढोल पर बैठ गए थे. उन्हें फॉलो करते हुए हार्दिक ने भी ऐसा ही किया. 

इस बीच सलमान खान, अनंत और आकाश अंबानी के साथ अपने गाने 'जुम्मे की रात' पर डांस करते नजर आए. ये वीडियो इंटरनेट पर आते ही फैंस की फेवरेट बन गई है.

वीडियो को देखते हुए आपका भी मन अपने कदम थिरकाने को करने लगता है. सलमान खान यहां टी-शर्ट पहने हैं. वहीं हार्दिक का जोश भी देखने लायक है.

अंबानी परिवार और बॉलीवुड के स्टार किड्स के फ्रेंड ओरी ने भी राधिका और अनंत के संगीत पर डांस किया. उन्हें सारा अली खान और अनन्या पांडे संग ठुमके लगाते देखा गया.

अनंत और राधिका के संगीत में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने भी धमाकेदार परफॉरमेंस दी थी. कपल की शादी 12 जुलाई को होने वाली है, जिसमें VIP मेहमान शिरकत करेंगे.