भीड़ में फंसी बच्ची, रणवीर ने गोद में लेकर कराया शांत, पिता की तरह पुचकारा, Video

7 OCT 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है. उनकी हर ओर तारीफ हो रही है. 

रणवीर ने जीता दिल

सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उनसे मिलने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई. खूब हल्ला मचता दिखा.

एक्टर वहां फैंस से मिलकर बचते हुए निकल ही रहे थे कि उनकी नजर एक बच्ची पर पड़ी, जो कोने में खड़े होकर रो रही थी. 

बच्ची भीड़ से इस कदर परेशान थी कि बेहद घबरा गई थी. रणवीर ने उसे गोद में उठाया और खूब लाड दुलार किया. 

रणवीर ने बच्ची को संभाला और उसे उसकी मां को दे दिया. ये वीडियो  अब वायरल हो गया है और यूजर्स एक्टर के कायल.

रणवीर हाल ही में पापा बने हैं, दीपिका पादुकोण ने एक बेटी को जन्म दिया है. फैंस इसे उनकी बेटी से रिलेट कर उन्हें बेस्ट पापा बता रहे हैं. 

यूजर्स का कहना है कि रणवीर के अंदर एक पिता की फीलिंग ने घर कर लिया है. ये वीडियो दिखाता है कि वो कितने अच्छे पिता हैं. 

सिंघम में दीपिका शक्ति शेट्टी के किरदार में नजर आएंगी. वो ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल नहीं हुईं. 

रणवीर ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि वो बेटी के साथ मॉम ड्यूटी पर हैं, रात को उनकी वो नन्ही परी की देखभाल करते हैं.