भीड़ में फंसी प्रेग्नेंट दीपिका, रणवीर ने हाथ थामकर संभाला, पत्नी की चलने में की मदद

4 June 2024

Credit: Yogen Shah

इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को अटेंड करने के बाद रणवीर सिंह अब मुंबई लौट आए हैं. घर लौटते ही एक्टर ने अपनी लेडी लव दीपिका पादुकोण को पैंपर करना शुरू कर दिया है.

दीपिका का हाथ थामे दिखे रणवीर

बीती रात रणवीर सिंह अपनी डार्लिंग वाइफ दीपिका पादुकोण संग नजर आए. दोनों को एक साथ मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया.

श्वेता तिवारी 

रणवीर इस दौरान अपनी प्रेग्नेंट वाइफ दीपिका का हाथ थामे दिखे. वो दीपिका को संभालते हुए कार तक लेकर गए.

श्वेता तिवारी 

प्रेग्नेंसी में हैवी बेबी बंप की वजह से दीपिका को चलने में भी थोड़ी दिक्कत हो रही थी. ऐसे में एक आदर्श पति की तरह रणवीर ने अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को आराम से गाड़ी में बिठाया.

श्वेता तिवारी 

दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगे. फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कहा- बेस्ट कपल. दूसरे ने लिखा- पति हो तो रणवीर जितना केयरिंग

श्वेता तिवारी 

डिनर डेट पर दीपिका रेड एंड व्हाइट चेक कुर्ती में नजर आईं, हाई पोनीटेल और ग्लोइंग मेकअप में दीपिका ने अपना लुक कंप्लीट किया. वहीं, रणवीर व्हाइट शर्ट, जींस में कैजुअल लुक में दिखे.

श्वेता तिवारी 

दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आया. कपल के साथ फैंस को भी अब उनके होने वाले बेबी का इंतजार है.

श्वेता तिवारी 

बता दें कि दीपिका और रणवीर ने साल 2018 में शादी रचाई थी. 6 साल बाद कपल अपने पहले बेबी का वेलकम करेगा.  

श्वेता तिवारी