16 Nov 2024
Credit: Ranveer Singh
6 साल डेटिंग के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में शादी की. इसी साल 8 सितंबर को दोनों ने नन्ही राजकुमारी दुआ पादुकोण का इस दुनिया में स्वागत किया.
बेटी के आने के बाद से रणवीर की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. वो पहले से ज्यादा खुश रहने लगे हैं. दीपिका के साथ जो उनका अब रिश्ता है वो भी मैजिकल हो गया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर ने इस बारे में बता की. एक्टर ने कहा- मैं आजकल इनफाइनाइट खुशी महसूस कर रहा हूं. मैं फादरहुड पीरियड एन्जॉय कर रहा हूं.
"मैं डैडी ड्यूटी करके काफी खुश हूं. और इसे पसंद भी कर रहा हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ रहा कि मैं अपने फैन्स से कनेक्ट कर रहा हूं या नहीं, क्योंकि मेरे लिए बेटी जरूरी है."
"दीपिका के साथ भी मेरा रिश्ता पहले से और मजबूत हो गया है. आपकी खुशी और दुख में आपका पार्टनर ही साथ देता है और मैं खुशनसीब हूं कि दीपिका मेरी पार्टनर हैं."
"दुख अगर होता भी है तो उनके साथ वो कम लगता है. खुशी हम दोनों मिलकर शेयर करते हैं. दुआ काफी प्यारी बेटी हैं. एकदम मैजिकल महसूस कर रहा हूं."
बता दें कि 29 फरवरी को दीपिका और रणवीर ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. सितंबर के महीने में बेटी दुआ का इन्होंने स्वागत किया. बेटी 2 महीने की हो गई है.