2 JAN
Credit: Instagram
रणवीर सिंह की नई फिल्म धुरंधर से उनका लुक रिवील हो गया है. इंटरनेट पर एक्टर की सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं.
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर में फैंस को रणवीर अलग ही अवतार में नजर आएंगे. इससे पहले कभी उन्हें ऐसे स्क्रीन पर नहीं देखा गया है.
वायरल फोटोज में एक्टर पगड़ी में नजर आते हैं. उन्होंने सूट पहना हुआ है. चेहरे पर चोट के निशान भी नजर आते हैं.
एक फोटो में रणवीर लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछ में कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं. उनका ये लुक देख लोगों के जहन में 'एनिमल' के रणबीर कपूर आते हैं.
रणवीर का लुक काफी प्रॉमिसिंग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में एक्टर रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगे. मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है.
रणवीर का लुक देखने के बाद कईयों ने उनकी तुलना 'एनिमल' के रणबीर कपूर और 'लाल सिंह चड्ढा' के आमिर खान से की है.
अक्षय खन्ना का लुक भी लीक हुआ है. एक तस्वीर में वो जीप के अंदर बैठे हैं. उनके माथे पर खून नजर आता है. एक्टर का इंटेंस लुक देखने को मिला है.
फिल्म के सेकंड शेड्यूल को शुरू करने से पहले रणवीर सिंह डायरेक्टर आदित्य धर के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे थे.
मूवी में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे. रणवीर की पिछली रिलीज मूवी सिंघम अगेन थी.