10 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ 3 महीने की हो गई है. इस खुशी में नन्ही दुआ की दादी अंजू भवनानी ने उनके लिए कुछ ऐसा किया है, जिसे जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा.
दीपिका पादुकोण की बेटी का जन्म 8 सितंबर को हुआ था. ऐसे में बच्ची के 8 दिसंबर को तीन महीने का होने पर उनकी दादी अंजू ने अपने बाल कटवाकर डोनेट कर दिए.
अपने इस जेस्चर के बारे में खुद अंजू भवनानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. रणवीर सिंह की मां अंजू को यहां अपने बालों को फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है.
पिंक शर्ट पहने खड़ी अंजू के बालों की चार चोटियां बनी हुई हैं. दूसरी फोटो में ये चोटियां कटी नजर आ रही हैं. वहीं तीसरी में अंजू ने अपने शॉर्ट हेयर कट को फ्लॉन्ट किया है.
अपनी तस्वीरों के साथ दादी अंजू भवनानी ने एक प्यारा मैसेज भी नन्ही दुआ के नाम लिखा है. उन्होंने लिखा- 'हैप्पी 3 महीने का बर्थडे मेरी डार्लिंग दुआ.'
उन्होंने आगे लिखा, 'इस खास दिन को प्यार और उम्मीद के एक जेस्चर से मार्क कर रही हूं. हम दुआ के आने की खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं, जो हमें अच्छाई और दयालुता की शक्ति याद दिलाती है.'
'उम्मीद करती हूं कि मेरी इस छोटी सी बात से किसी मुश्किल वक्त का सामना करने वाले को आत्मविश्वास और सहजता मिलेगी.' अंजू भवनानी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
अंजू भवनानी के इस कदम की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि कुछ वक्त पहले अंजू अपनी पोती दुआ, बहू दीपिका पादुकोण और बेटे रणवीर सिंह के साथ छुट्टियां मनाने भी गई थीं.