दीपिका की प्रेग्नेंसी-बेबी बंप का उड़ा मजाक, ट्रोल्स को पति रणवीर ने दिया करारा जवाब

25 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. सितंबर 2024 में एक्ट्रेस अपने और पति रणवीर सिंह के पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

दीपिका का उड़ा मजाक

कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में वोटिंग हुई थी, जिसमें हिस्सा लेने पति रणवीर संग प्रेग्नेंट दीपिका पहुंची थीं. भीड़ में उन्हें परेशान होते और अपने बेबी बंप को संभालते देखा गया.

कपल व्हाइट शुर्ट और ब्लू डेनिम में ट्विन कर रहा था. वोट देने के बाद रणवीर, दीपिका को संभालते हुए भीड़ के बीच से निकालने में मदद करते दिखे. 

ये पहली बार था जब दीपिका को बेबी बंप के साथ पब्लिक में देखा गया. ऐसे में फैंस उन्हें देख खुश हुए तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना और उनके बंप को नकली बताना शुरू कर दिया था.

ऐसे में अब दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह नेट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. दीपिका पादुकोण को हाल ही में अपने स्किनकेयर ब्रांड से जुड़े इवेंट में जाते देखा गया था.

यहां एक्ट्रेस येलो ड्रेस पहने खूबसूरत लुक में नजर आईं. उन्होंने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट भी किया. वाइफ की फोटोज को शेयर कर रणवीर ने उनपर प्यार लुटाया है. 

अपनी इंस्टा स्टोरी पर दीपिका की फोटोज को शेयर कर रणवीर ने लिखा, 'बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला.' दूसरी फोटो शेयर एक्टर ने लिखा, 'उफ्फ, क्या करूं मैं, मार जाऊं.'

रणवीर सिंह की इंस्टा स्टोरी के कैप्शन को ट्रोल्स के लिए जवाब माना जा रहा है. रणवीर कभी भी दीपिका को सपोर्ट करने और ट्रोल्स को जवाब देने में पीछे नहीं रहते हैं.

रणवीर सिंह हमेशा से ही सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण के फैन बॉय भी रहे हैं. कपल की शादी नवंबर 2018 में हुई थी. अब वो पेरेंट्स बनने के लिए एक्ससाइटेड हैं.