राधिका की हल्दी में रणवीर का धमाल, स्टेज पर किया वन टू का फोर, जमकर नाचे

10 July 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी का जश्न शुरू हो चुका है. संगीत फंक्शन खत्म होने के बाद 8 जुलाई को कपल की हल्दी सेरेमनी रखी गई.

सिंगर बने रणवीर सिंह 

कपल की हल्दी सेरेमनी में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम बड़ी हस्तियां महफिल सजाती दिखीं. 

सोशल मीडिया पर हल्दी सेरेमनी के कई वीडियोज और फोटोज शेयर किए जा रहे हैं.

इनमें से एक वीडियो में रणवीर सिंह हल्दी के रंग में रंगे दिख रहे हैं. उनके एक हाथ में फूलों की डोलची है और दूसरे हाथ में माइक.

वो सिंगर राहुल वैद्य के साथ 'एजी, ओजी' गाना गाते दिख रहे हैं. 

सिंगर्स के साथ रणवीर को फुल एनर्जी में गाता देखकर उनके फैन्स का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर पहुंच चुका है.

अंबानी के जश्न का इनसाइड वीडियो बता रहा है कि जिस फंक्शन में रणवीर सिंह हों, उस लम्हे का यादगार बनना लाजमी है.