मेहंदी में दीपिका का नाम नहीं, टाइगर बनवाना चाहते थे रणवीर, ये थी वजह

30 अगस्त 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम 

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 2018 में, इटली जाकर शादी की थी. लेकिन उनकी शादी में मेहंदी आर्टिस्ट इंडिया से ही गई थीं.

रणवीर की मेहंदी का राज 

जानीमानी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा ने अब रणवीर-दीपिका की शादी याद करते हुए, मजेदार बातें शेयर की हैं. 

बॉलीवुड नाओ से बात करते हुए वीना ने बताया कि दीपिका ने 'ये जवानी है दीवानी' के शूट पर, उनसे अपनी शादी में मेहंदी लगवाने का वादा किया था. 

मगर उन्हें वीजा ऑफिस पहुंचने तक नहीं पता था कि वो दीपिका-रणवीर की शादी में जा रही हैं. वीजा ऑफिस पहुंचकर उन्हें रणवीर का लेटर मिला था.

मेहंदी फंक्शन तो एक ही दिन में खत्म हो गया था, मगर वीना को पूरे 5 दिन की पेमेंट दी गई थी और उन्हें इटली में घूमने का भी मौका मिला. 

दीपिका-रणवीर के मेहंदी फंक्शन से वो तस्वीर खूब चर्चा में थी, जिसमें रणवीर के हाथ पर दीपिका का नाम लिखा था. मगर पहले प्लान ये नहीं था. 

वीना ने मजेदार खुलासा करते हुए बताया कि रणवीर पहले अपने हाथ पर दीपिका का नाम नहीं लिखवाना चाहते थे. 

रणवीर पहले अपने हाथ पर मेहंदी के डिजाईन में एक टाइगर बनवाना चाहते थे, जो उस वक्त उनकी नई फिल्म 'सिम्बा' का रेफरेंस था. 

मगर बाद में उन्होंने टाइगर की बजाय दीपिका के इनिशियल्स मेहंदी में लिखवाने का फैसला लिया. 

वीना ने बताया कि दीपिका को मेहंदी का बहुत शौक है. और वो इटली की ठंड में भी हाथों-पैरों में मेहंदी लगवाते हुए एकदम शांति से बैठी रहीं.

दीपिका और रणवीर की बात करें तो अब ये बॉलीवुड कपल अपने पहले बेबी का वेलकम करने की तैयारी कर रहा है.