3 Aug 2024
Credit: Ranvir Shorey
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर सना मकबूल बनी हैं. पर शायद कंटेस्टेंट रणवीर शौरी इस बात से खफा हैं कि आखिर सना क्यों जीतीं.
एक इंटरव्यू में रणवीर ने शो के मेकर्स और जनता पर नाराजगी जताई है. रणवीर का कहना है कि मेकर्स उन्हीं को ट्रॉफी देते हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग होती है.
"अगर सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोइंग के बेसिस पर शो में रहेंगे तो उससे अच्छा ये है कि जिसकी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोइंग है उसको सीधा ट्रॉफी दे दो."
शो में देखा गया है कि सना मकबूल और रणवीर शौरी के बीच कुछ कास नहीं जमी. लगभग हर एपिसोड में दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई होती दिखी.
सना अगर रणवीर को कोई कॉमेंट करतीं तो वो भी उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देते थे. शो से बाहर आने के बाद भी रणवीर ने साफ तौर पर इंटरव्यूज में कहा कि उन्हें सना बिल्कुल पसंद नहीं.
यहां तक कि रणवीर को अपने किसी भी कॉमेंट या कही बात पर अफसोस नहीं जो भी उन्होंने सना मकबूल को बिग बॉस हाउस में रहते हुए बोलीं.
रणवीर, सना की जीत से नाखुश हैं. वो गुस्से में भी हैं. रणवीर ने साफ तौर पर कहा है कि वो या फिर अरमान मलिक इस शो को जीतने के काबिल थे.