एक्टर के पास नहीं काम, स्पॉटबॉय बनने को राजी, बोला- रोजी-रोटी कमाने के लिए...

14 Aug 2024

Credit: Ranvir Shorey

पिछले तीन दशक से एक्टिंग की दुनिया में काम कमाने वाले एक्टर रणवीर शौरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो कितनी मुश्किलों से गुजर रहे हैं. 

रणवीर को नहीं मिल रहा काम

एक्टिंग में अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. काम ढूंढने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. उन्हें कई चैलेंजेज का सामना भी करना पड़ रहा है. 

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में रणवीर ने कहा- मैं लगातार लोगों से काम मांग रहा हूं. मेरे पास कोई मैनेजमेंट टीम नहीं, जिसकी बदौलत मैं घर बैठा रहूं और मुझे काम मिल जाए. 

"मैं खुद अपना मैनेजमेंट कर रहा हूं. बहुत हिम्मत जुटाते हुए मैंने काम मांगना शुरू किया, लेकिन लोग मुझे वो रोल्स ऑफर नहीं कर रहे, जिसका मैं हकदार हूं."

"अगर मुझे एक्टिंग फील्ड में काम नहीं मिलता तो मैं कोई भी काम करने के लिए तैयार हूं. फिल्ममेकिंग और सिंगिंग में मेरा हाथ मजबूत है, अगर इसमें मुझे काम मिलता है तो मैं करने के लिए रेडी हूं."

"अगर नहीं तो मैं एक स्पॉटबॉय बनने के लिए भी तैयार हूं. बहुत बुरा वक्त आया तो मैं मजदूरी भी कर लूंगा. मुझे दिक्कत नहीं. मेरे पास हर चीज में एक्स्पीरियंस आपको मिल जाएगा."

"अगर मैं स्पॉटबॉय बनकर काम करता हूं तो उससे भी मैं पैसा ही कमा रहा हूं. मेरा उससे घर चलेगा. मुझे बुरा नहीं लगेगा, ये सब काम करते हुए."

"मैं आपको बताता हूं कि मेरा एक उसूल रहा है, वो ये कि मुझे मेरी पेमेंट टाइम से चाहिए. मैं इसके लिए आवाज भी कई बार उठा चुका हूं."

"हो सकता है, लोगों को मेरा ये रवैया खराब लगा हो. या उन्हें मेरे अंदर एटीट्यूड लगा हो, जिसकी वजह से मुझे काम मिलना बंद हुआ. पर इसके बावजूद मैंने अपना प्रमोशन और नेटवर्किंग में कभी कमी नहीं की."