BB: Top 5 में इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, 25 लाख जीतने के बेहद करीब, बना पहला फाइनलिस्ट

28 July 2024

Credit: Social Media

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' से विशाल पांडे और शिवानी कुमारी एविक्ट हो चुके हैं. घर के अंदर 7 ही लोग बचे हैं. पर टॉप 5 में इनमें से एक कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है. 

कौन है ये कंटेस्टेंट?

रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर शौरी, पहले ऐसे कंटेस्टेंट बने हैं जिन्होंने टॉप 5 में जगह बना ली है. हालांकि, मेकर्स की ओर से अबतक इसपर कुछ कन्फर्मेशन नहीं आया है. 

'बिग बॉस' के फैन पेज दावा कर रहे हैं कि रणवीर शौरी फाइनलिस्ट हैं. टॉप 5 में ये आ चुके हैं, यानी की रणवीर फिनाले पर दिखने वाले हैं. 

रणवीर के फैन्स ये खबर सुनकर बेहद ही एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हर किसी का यही कहना है कि रणवीर एक डिजर्विंग कंटेस्टेंट हैं जो फिनाले में पहुंचे हैं. 

देखा जाए तो अनिल कपूर भी रणवीर को काफी पसंद करते हैं. जिस तरह से वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं, काबिले-तारीख नजर आता है.

वहीं, अगर उन्हें किसी के साथ डिस्टेंस रखना होता है तो वो भी वो काफी खुले प्रभाव से करते हैं. शिवानी कुमारी को वो पसंद नहीं करते थे. खैर अब तो वो शो से बाहर हो ही चुकी हैं.

इसके अलावा कहा जा रहा है कि सना मकबूल और यूट्यूबर अरमान मलिक, बाकी के 2 कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं, जिनकी एंट्री फिनाले में हो.