BB: तंगी में गुजारे दिन, रातोरात बदली एक्टर की किस्मत, खत्म हुई बेरोजगारी

17 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसने कई एक्टर की किस्मत बनाई है. अब इस लिस्ट में रणवीर शौरी का नाम भी शुमार हो चुका है.

रणवीर शौरी को मिला काम 

बिग बॉस के प्रीमियर पर जब रणवीर से पूछा गया कि उन्होंने शो में आने का फैसला क्यों किया. इस पर उन्होंने कहा कि अगर काम होता, तो मैं यहां क्यों आता. 

रणवीर घर के अंदर भी कई बार ये  बात कहते दिखे कि उनके पास काम नहीं था. इसलिए वो बिग बॉस में आए. एक्टर की इस बात का इंडस्ट्री पर गहरा असर हुआ.

बिग बॉस खत्म होने से पहले ही रणवीर की किस्मत चमकी गई है. हाल में वीकेंड का वार पर रवि किशन मेहमान बनकर आए.

उन्होंने बिग बॉस के मंच से एक्टर से गुड न्यूज शेयर करते हुए कहा- रणवीर आपके लिए एक संदेशा है फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से. जो आप बोले काम होता, तो मैं यहां नहीं होता. 

'ये पूरी चर्चा का विषय हो गया. तो अब बाहर निकलो प्रभु. इतना काम, इतना काम. तुम ना रो दोगे कि नहीं चाहिए काम. तुम एक लाइन बोलकर फिल्म इंडस्ट्री को जगा दिए हो.'

रवि किशन की बात सुनकर रणवीर शौरी के चेहरे पर राहत और खुशी दिखी. इस गुड न्यूज ने उनके फैन्स को भी खुश कर दिया है.