10 साल में टूटी शादी, Ex वाइफ कोंकणा पर रणवीर का कमेंट, 'इतना दुख तो उसे...'

1 JULY 2024

Credit: Instagram

रणवीर शौरी बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी जर्नी को लेकर सुर्खियों में हैं. शो के स्ट्रॉन्ग खिलाड़ियों में उनकी गिनती की जाती है.

रणवीर का खुलासा

बीते एक एपिसोड में उन्होंने एक्स वाइफ कोंकणा सेन शर्मा संग अपने तलाक पर तंज कसा. कृतिका और बाकी घरवालों संग उन्होंने पर्सनल लाइफ पर बात की.

रणवीर ने बताया उनकी शादी 2010 में हुई थी. पत्नी से वो 2015 में अलग हुए और तलाक 2020 में हुआ. उनका 13 साल का एक बेटा है.

शिवानी कुमारी ने एक्टर से उनके बच्चे के बारे में पूछा. रणवीर ने बताया आधा समय वो बेटे संग बिताते हैं. फिर आधा टाइम बेटा अपनी मां संग रहता है.

बेटा 1 हफ्ता मां के साथ रहता है. अगले 1 हफ्ते उनके साथ. उनका और कोंकणा का घर बस 100 मीटर की दूरी पर है.

शिवानी ने एक्टर से उनके तलाक की वजह पूछी. इस पर रणवीर बोले-वो मैंने मेरे कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है. मैं बता नहीं सकता.

'मेरी शादी का कॉन्ट्रैक्ट, मेरे तलाक के कॉन्ट्रैक्ट में.' रणवीर के तलाक की बात सुन शिवानी थोड़ा शॉक्ड दिखीं.

शिवानी ने बताया, उन्हें एक्टर के तलाक और बच्चे को लेकर जानकारी नहीं थी. इसलिए उनके लिए ये चीज थोड़ी शॉकिंग है.

इसका ह्यूमरस जवाब देते हुए रणवीर ने कहा- इतना दुख तो जिसके साथ मैंने तलाक लिया उसको नहीं हुआ होगा.