'महेश भट्ट ने झूठी खबरें फैलाईं', पूजा संग ब्रेकअप पर बोले रणवीर, भाई पर लगाए आरोप

13 Aug 2024

Credit: Instagram

एक्टर रणवीर शौरी एक वक्त पूजा भट्ट संग रिश्ते में थे. लेकिन उनका ये रिलेशनशिप बुरे नोट पर खत्म हुआ था.

रणवीर का छलका दर्द

एक्टर पर शराब पीकर पूजा संग हिंसा करने के आरोप लगे. सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में रणवीर ने बताया कैसे महेश भट्ट ने उन्हें लेकर झूठी खबरें फैलाई थीं.

रणवीर ने कहा- मेरे दिल में महेश भट्ट के लिए जो इज्जत थी, उन्होंने उसका चालाकी से इस्तेमाल किया.

जब लड़ाई हुई उन्होंने मेरे पिता से कहा- ठीक है, बच्चों के बीच जो भी लड़ाई हुई, हम ये मामला यहीं खत्म करते हैं.

अगले दिन उन्होंने मीडिया को मेरे बारे में झूठी बातें बोलीं. मेरी खिलाफ फेक स्टोरीज प्लांट करवाईं. मुझे शराबी और दुर्व्यवहार करने वाला शख्स दिखाया. सब झूठ था.

रणवीर ने बताया ये लड़ाई सिर्फ पूजा भट्ट और उनके बीच नहीं थी. पूजा के भाई ने उनपर सबसे पहले हमला किया था.

25 साल पुरानी घटना पर रणवीर ने कहा- पूजा के भाई ने मुझे असॉल्ट किया. महेश भट्ट उन्हें बोल सकते थे ऐसे बात ना करें.

मुझे एहसास हो गया था कि वो मेरे साथ छल कर रहे थे. ये 25 साल पुरानी कहानियां हैं. मैं इन सबमें फिर नहीं पड़ना चाहता हूं.

बिग बॉस ओटीटी 3 में भी रणवीर ने पूजा संग अपने रिश्ते पर हुई कंट्रोवर्सी को जिंदगी का सबसे बड़ा स्कैंडल बताया था.

पूजा संग ब्रेकअप के बाद रणवीर ने 2010 में कोंकणा सेन शर्मा से शादी की थी. दोनों का एक बेटा हारून है. 2015 में उनका तलाक हो गया था.