17 July 2024
Credit: Instagram
एक्टर रणवीर शौरी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ रहे हैं. शो में कई बार उन्हें अपनी फैमिली के बारे में बात करते देखा गया है.
लेटेस्ट एपिसोड में वो एक बार फिर अपनी शादी को लेकर बात करते नजर आए. हुआ ये कि रैपर नैजी और रणवीर बर्तन धो रहे थे.
तभी नैजी ने एक्टर से कहा कि आपकी हरकतें आपकी एक्स वाइफ कोंकणा सेन शर्मा से मिलती हैं. रणवीर ने पूछा कि आप उनसे बाहर मिले हैं क्या.
नैजी ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं मैं उनसे मिला नहीं हूं, लेकिन उनके बारे में बहुत सुना है. इसके बाद नैजी ने कहा कि शोबिज में रिश्ते टूटने की वजह क्या है.
इस पर रणवीर ने कहा- इससे इंडस्ट्री का कोई लेना-देना नहीं है.ये जमाने का, जहां ये दुनिया है ना, उससे लेना-देना है. अभी नारीवाद चरम पर है. कभी-कभी महिलाएं इसका गलत इस्तेमाल करती हैं.
'कभी-कभी आदमी नहीं झेल पाता उसको. कभी-कभी औरतें अब्यूज करती हैं. तो इसका इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है. वो सब जगह है. फेमिनिस्ट मूवमेंट भी जरूरी है.'
'ये इंडस्ट्री के बारे में नहीं है. ये आज की जनरेशन के बारे में है, जिसके साथ हम रह रहे हैं.' आगे उन्होंने कहा कि 'जो हिस्ट्री में महिलाओं को सेकेंड ट्रीटमेंट मिला है.'
'वो इसलिए है, क्योंकि महिलाएं, पुरुषों से फिजिकली कमजोर होती हैं. बस इसलिए नारीवाद जरूरी है.'
रणवीर और कोंकणा की शादी 2010 में हुई थी. शादी के 10 साल बाद दोनों तलाक लेकर हो गए. कपल को एक बेटा भी है, जिसकी दोनों मिलकर परवरिश करते हैं.