घर के अंदर सिगरेट पीते दिखे रणवीर, तोड़ दिया बिग बॉस का 17 साल पुराना रिकॉर्ड

3 July 2024

Credit: Instagram

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ रहे हैं. शो में उन्हें दर्शक उनके बर्ताव के लिए पसंद भी कर रहे हैं.

सिगरेट पीते दिखे रणवीर 

पर हाल ही में वो घर के अंदर कुछ ऐसा करते दिखे, जिसने शो के फैन्स को हैरान कर दिया है.

बिग बॉस की लाइव फीड में एक्टर को बिग बॉस हाउस के अंदर स्मोकिंग करते देखा गया. 

कैमरे के सामने रणवीर शौरी सोफे पर बैठकर स्मोकिंग करते दिखे. उनके बगल में साई केतन भी बैठे नजर आ रहे हैं. 

हैरानी की बात ये है कि बिग बॉस द्वारा रणवीर को घर के अंदर स्मोकिंग करने से मना भी नहीं किया गया. 

जब से ये शो शुरू हुआ, तब से रूल बना हुआ है कि घर के अंदर स्मोकिंग करने की परमशिन नहीं है.

स्मोकिंग करने वाले कंटेस्टेंट्स के लिए गार्डन एरिया में एक स्मोकिंग रूम भी बना हुआ है. जिसे भी स्मोकिंग करनी होती है. वो वहीं जाकर स्मोकिंग करता है.

पर लगता है कि रणवीर शौरी ने घर के अंदर सिगेरट पीकर बिग बॉस हाउस का 17 साल पुराना रूल तोड़ दिया है.