10 साल बाद पत्नी संग टूटा रिश्ता, 13 साल के बेटे की खातिर नहीं की दूसरी शादी, एक्टर बोला- बच्चे को...

26 June 2024

Credit: Social Media

एक्टर रणवीर शौरी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे हैं. शुरुआत में वो थोड़े बोरिंग लग रहे थे, लेकिन अब वो काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं.

तलाक पर क्या बोले रणवीर

लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर शौरी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते दिखे. एक्स वाइफ संग अपने रिश्ते पर भी उन्होंने बात की. 

 दरअसल, अरमान मलिक ने रणवीर से पूछा- आपके घर पर अभी कौन-कौन है? इसपर उन्होंने कहा- घर पर तो अकेला मैं ही हूं. हालांकि, मेरा बेटा आधे टाइम मेरे साथ रहता है. मेरा बेटा अभी 13 साल का है.

उन्होंने आगे कहा- आधे टाइम वो अपनी मां के साथ रहता है और आधे टाइम मेरे साथ.

अरमान ने रणवीर से पूछा कि क्या तलाक के बाद भी अपनी पत्नी से मिलते हैं? इसपर उन्होंने कहा- बच्चे के लिए जितना होता है. बस उतना ही मिलता हूं. 

अरमान ने रणवीर से आगे कहा क्या वो अब फिर से कोई पार्टनर या रिलेशनशिप चाहते हैं? इसपर उन्होंने कहा-उनकी पार्टनर ढूंढने की कोई इच्छा नहीं है. 

वो अपने काम और बेटे संग खुश हैं. अभी वो किसी दूसरी चीज में इन्वॉल्व नहीं होना चाहते.

इसके बाद अरमान ने रणवीर को सलाह दी कि उन्हें शो से निकलने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की जरूरत है. उन्हें पैसे कमाने के लिए सोशल मीडिया को प्रोफेशनली यूज करना चाहिए.

बता दें कि रणवीर शौरी ने साल 2010 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से शादी रचाई थी. एक साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया था.

लेकिन फिर 2015 में दोनों अलग हो गए थे. वहीं, शादी के 10 साल बाद 2020 में कपल का ऑफिशियली डिवोर्स हो गया था.