जेब में हैं 3 करोड़, कहां लगा दूं जो मिले प्रॉफिट? अरबपति से बादशाह का सवाल

28 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ रैपर बादशाह, क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में बातचीत की. इस दौरान रैपर ने निखिल से सलाह भी ली.

बादशाह ने पूछे बड़े सवाल

निखिल कामथ भारत के जाने-माने स्टॉक ब्रोकर और बिजनेसमैन हैं. उन्हें जेरोधा की स्थापना के लिए जाना जाता है. निखिल से बातचीत के दौरान बादशाह ने उनसे इन्वेस्टमेंट पर सलाह की. 

बादशाह ने निखिल से पूछा कि अगर उन्हें ऐसे ही ढाई-तीन करोड़ रुपये कहीं इन्वेस्ट करने हों तो वो कहां करेंगे. इसका काफी दिलचस्प जवाब निखिल कामथ ने दिया.

निखिल कामथ ने कहा कि वो एनर्जी ट्रांजिशन में इन्वेस्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि एनर्जी मुझे लगता है कि फॉसिल से न्यूक्लियर, रिन्यूएबल जैसी चीजों में बदल रही है.

ऐसे में किसी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी, बैटरी बनाने वाली कंपनी, सोलर फार्म, शायद किसी तरह का सोलर-वाइन्ड कॉम्बिनेशन जो आपको 24 घंटे पावर देता है. 

एनर्जी दुनिया की बहुत बड़ी चीज है. हमारे इतिहास में ज्यादातर युद्ध इसको लेकर लड़े गए हैं. मुझे लगता है कि ये फॉसिल से नॉन फॉसिल में बदल रही है. जब भी ये बदलाव होते हैं ये बहुत बड़ा मौका बन जाएगा. 

वहां कोई पैशन की चीज नहीं है. लोग भी बहुत खास नहीं है. उसमें सभी लोग प्रॉफिट की लड़ाई लड़ रहे हैं. आपको ब्रांड बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि एक ढंग का प्रोडक्ट या सिस्टम बनाने की जरूरत है.

निखिल ने आगे कहा- तो मैं कुछ वैसा करूंगा. इस मामले में सरकार भी आपके साथ है. वो आपके ऊपर जोर डालती है. आपको प्रोत्साहित करती है. अगर आप इस चेन का किसी भी तरह से हिस्सा हैं. 

बादशाह ने निखिल कामथ से पूछा कि वो इन्वेस्ट करने से पहले क्या देखते हैं. इसपर उन्होंने जवाब दिया कि लोगों से फर्क पड़ता है. उनसे 30-40% फर्क पड़ता है. 

निखिल ने बताया कि पिछले साल वो भारत के ब्रांड में इन्वेस्ट कर रहे थे. ये ब्रांड देशभक्ति से जुड़े थे. लेकिन आज जहां हम बैठे हैं वहां सबकुछ सबकुछ महंगा है.

अगर कुछ बदलता है तो वो कुछ करेंगे. वरना अभी वो कुछ नहीं कर रहे हैं. पिछले 1-2 महीनों से निखिल ने स्टॉक्स भी नहीं खरीदे हैं. इस बात को सुनकर कृति सेनन और बादशाह शॉक हो गए.