17 Feb 2025
Credit: Instagram
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना इन दिनों बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.
पूरे देश में हर तरफ समय की आलोचना हो रही है. एक एपिसोड में यू-ट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने माता-पिता को लेकर अश्लील कमेंट किया था.
जहां एक तरफ हर कोई समय पर आरोप लगा रहा है, वहीं कई लोग उनके सपोर्ट में भी खड़े नजर आ रहे हैं. अब रैपर बादशाह भी उनके सपोर्ट में आए हैं.
एक यूनिवर्सिटी में अपने कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने 'फ्री समय रैना' के नारा लगाए. इस पूरे वाकया का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
वीडियो में वो कॉन्सर्ट के बाद अपने फैंस को अलविदा कह रहे थे जिस बीच उन्होंने कहा, 'आई लव यू पारुल यूनिवर्सिटी, थैंक यू सो मच. फ्री समय रैना.'
अब इस वाकया के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं. कुछ लोग रैपर की बात को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें इस कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहने की सलाह भी दे रहे हैं.
बादशाह समय के शो पर बतौर गेस्ट भी आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कॉमेडियन के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'बावी' भी किया है जिसमें उनके साथ रैपर रफ्तार भी थे.
इस कॉन्ट्रोवर्सी के चलते समय ने अपने शो के सारे वीडियोज भी डिलीट कर दिए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी.