19 OCT
Credit: Social Media
बॉलीवुड के मोस्ट फेमस रैपर और सिंगर बादशाह फैंस के दिलों पर राज करते हैं. बादशाह के गाने हमेशा चार्टबीट में ट्रेंड करते हैं.
मगर गानों के साथ बादशाह की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है. दरअसल, बादशाह ने 2012 में शादी रचाई थी.
शादी के बाद 2017 में सिंगर ने बेटी का वेलकम किया था, जिसका नाम Jessemy Grace Masih Singh है. लेकिन शादी के 8 साल बाद 2020 में बादशाह और उनकी पत्नी तलाक लेकर अलग हो गए थे.
बादशाह तलाक, एक्स वाइफ और बेटी के बारे में कई बार बात भी कर चुके हैं. लेकिन सिंगर-रैपर ने 7 साल में अब पहली बार अपनी लाडली बेटी की झलक फैंस को दिखाई है.
जी हां, बादशाह ने अपनी प्रिंसेस संग एक क्यूटेस्ट वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
वीडियो में नन्ही जेसेमी अपने पिता की तरह फुल स्वैग में रैप करती नजर आ रही है. रैप करते हुए जेसेमी सुपर क्यूट लग रही हैं.
बादशाह भी अपनी बेटी संग काफी एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों का खूबसूरत बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.
फैंस बादशाह और उनकी बेटी के वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक ने लिखा- बेटियां सबसे प्यारी होती हैं. दूसरे ने लिखा- इंटरनेट पर ये सबसे क्यूट वीडियो है.
बादशाह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो लंबे समय से उनका नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग जुड़ रहा है. ऐसी चर्चा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
बादशाह और हानिया को अक्सर एक साथ वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा जाता है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की.