हॉलीवुड की रैपर Chrisean Rock पने बेटे के जन्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने रविवार को बेटे को जन्म दिया था, जिसका वीडियो उन्होंने लाइव स्ट्रीम किया.
Chrisean Rock ने लाइव बर्थ दिखाने के बाद बेटे का पहला फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. इस फोटो में उनका बच्चा ब्लू ब्लैंकेट में लिपटा दिख रहा है. बेबी ने प्यारी सी टोपी भी पहनी है.
बेबी बॉय का फोटो शेयर करते हुए रैपर ने लिखा, 'एक दिन हो गया. जन्नत से तुम हेल्दी आए हो और बहुत हैंडसम हो. मैं आभारी हूं. मेरा बेबी बॉय दुआओं से मिला है. शुक्रिया भगवान.'
Chrisean Rock ने अपने बेटे का नाम chrisean malone jr रखा है. 23 साल की रैपर बेटे को पाकर बेहद खुश हैं. फैंस भी बेबी पर प्यार लुटा रहे हैं.
रैपर के पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने कहा, 'आपका बेटा एकदम आपके जैसा दिखता है.' कई ने बच्चे को हैंडसम और स्वीट भी बताया है. एक यूजर ने कहा कि बेबी को उसके पिता से ज्यादा फॉलोअर्स मिलने वाले हैं.
Chrisean Rock ने जनवरी में ऐलान किया था कि वो अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. उनका कहना था कि रैपर Blueface उनके बच्चे के पिता हैं. हालांकि Blueface ने इससे साफ इनकार कर दिया था.
पिछले महीने Chrisean Rock ने कहा था कि उनका और ब्लू फेस का रिश्ता अच्छे के लिए खत्म हुआ है. अब वो सिंगल हैं और अपने बच्चे को पाकर खुश हैं.