5 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रैपर हनी सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री का वो नाम है जिसने एक जमाने में देश में चल रही कई पार्टियों में अपने गानों से जान डाल दी थी.
हनी सिंह अपनी शराब पीने की आदत को लेकर अक्सर बात करते रहे हैं. उन्होंने बताया था कि एक समय पर वो नशीले पदार्थ का भी इस्तेमाल करते थे.
अपनी मेंटल हेल्थ और बाकी दिक्कतों के चलते रैपर लाइमलाइट से काफी वक्त दूर रहे थे. कुछ समय पहले हनी सिंह को सोनाक्षी सिन्हा की शादी में देखा गया.
हनी सिंह ने लल्लनटॉप से बातचीत में बताया कि उन्होंने एक साल से शराब को हाथ भी नहीं लगाया था, लेकिन सोनाक्षी की शादी में उन्होंने वो पैक्ट तोड़ दिया.
हनी बताते है, 'मैंने वोडका एक साल से नहीं पी थी. मैंने सोनाक्षी की शादी के लिए यहां लैंड किया. मैं मुंबई में उसकी शादी अटेंड करने के लिए काफी खुश था.'
'मैं जैसे ही पार्टी में जा रहा था, मैंने पैपराजी को बोला कि मैं आज बिना पिए नाचूंगा. मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि मैंने एक साल से शराब नहीं पी थी.'
'मैं शादी में अंदर गया और वहां सब थे. वो सोनाक्षी की शादी थी इसलिए मैंने कहा लाओ आज. आधी से ज्यादा बोतल पीने के बाद, मैं स्टेज पर गया. वो स्टेज भी नहीं था, बस एक डीजे कंसोल था.'
'मैंने माइक लिया और उसकी पूरी पार्टी को पलटकर रख दिया. फिर मैंने और शराब पी. जब मैं पार्टी करके बाहर निकला, पैपराजी खड़े थे. मैंने उस समय काफी पी रखी थी.'
हनी सिंह ने बताया कि शराब के नशे में वो अपने होश खो बैठे थे. उन्होंने ये भी बताया कि उनके लिए न पीने का मतलब है बियर के दो पाइंट.
रैपर यो यो हनी सिंह की नई एल्बम रिलीज हो रही है, जिसका नाम 'ग्लोरी' है. उनका नया गाना 'मिलियनेयर' यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है.