24 Mar 2025
Credit: Instagram
पॉपुलर रैपर और बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन एक बार फिर चर्चा में हैं. एमसी स्टैन पर कई इंफ्लुएंसर्स को इंस्टाग्राम पर डीएम यानी मैसेज करने का आरोप लगा है.
कई फीमेल इंफ्लुएंसर्स ने रैपर एमसी स्टैन पर आरोप लगाया है कि वो उन्हें इंस्टा पर मैसेज करके उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं. उन्हें गॉर्जियस, ब्यूटीफुल के मैसेज भेजते हैं.
इंफ्लुएंसर ने एमसी स्टैन के मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया.
Misimi Kashyap नाम की फीमेल इंफ्लुएंसर ने रैपर एमसी स्टैन से मिले मैसेज का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया. एमसी स्टैन की तरफ से भेजे गए मैसेज में लिखा है- 'Yo!! What's craxin Gurll..Dammmm Uh so beautiful.'
इससे पहले Naila Hussain नाम की इंफ्लुएंसर ने एमसी स्टैन पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें मैसेज भेजकर फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं. इस मैसेज में लिखा था- u look gorgeous Oh god.
सोशल मीडिया पर सभी स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं, जिनपर फैंस के भी तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.फीमेल इंफ्लुएंसर्स को मैसेज भेजकर फ्लर्ट करने पर लोग एमसी स्टैन को ट्रोल कर रहे हैं.
हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है, क्योंकि अब तक इन सब पर एमसी स्टैन ने रिएक्ट नहीं किया है. सच क्या है ये तो अब वही बता सकते हैं.
बता दें कि पिछले साल 2024 में एमसी स्टैन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट करके हर किसी को हैरान कर दिया था.
एमसी स्टैन की बात करें तो वो पॉपुलर सिंगर-रैपर हैं. यूथ के बीच उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.