31 Jan
Credit: Social Media
रैपर रफ्तार को कौन नहीं जानता. पंजाबी इंडस्ट्री में इनका बड़ा नाम है. सिर्फ यही नहीं, सोशल मीडिया पर इनके चाहने वाले भी काफी हैं.
रफ्तार की पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, रफ्तार ने गर्लफ्रेंड मनराज से शादी कर ली है. रफ्तार की ये दूसरी शादी है.
साल 2016 में रफ्तार ने नई दिल्ली ने शादी रचाई थी, लेकिन इसके 4 साल बाद इनका तलाक हो गया. तलाक के 5 साल बाद रफ्तार फिर से शादी के बंधन में बंधे हैं.
रफ्तार ने गर्लफ्रेंड मनराज जवंदा से शादी की है. मनराज पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट हैं. इसके अलावा ये नेटफ्लिक्स के एक शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
रफ्तार और मनराज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों गोल्डन आउटफिट में नजर आ रहे हैं. मनराज ने शादी पर साड़ी पहनी थी.
रफ्तार और मनराज की शादी की तस्वीरें देखकर लगता है कि ये साउथ इंडियन वेडिंग है. सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों के संगीत और हल्दी सेरेमनी का भी वीडियो वायरल हो रहा है.