मंडप में रैपर Raftaar ने किया दुल्हन को Kiss, छलके पत्नी के आंसू, वेडिंग फोटोज वायरल

1 फरवरी 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/@cinelove.official

फेमस रैपर रफ्तार ने दूसरी शादी रचा ली है. उन्होंने एक्ट्रेस और फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा से साउथ इंडियन और सिख सेरेमनी में शादी की.

रफ्तार ने रचाई दूसरी शादी

31 जनवरी को इंटीमेट सेरेमनी में हुई इस शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे. अब रफ्तार ने खुद शादी की अनदेखी फोटोज शेयर कर दी हैं.

तस्वीरों में कपल को शादी की रस्में निभाते और इमोशनल होते देखा जा सकता है. एक तस्वीर में दुल्हन मनराज के आंसू बहते भी नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी में वो वो मुस्कुरा रही हैं.

इसके अलावा दोनों के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन यानी हल्दी, संगीत और वेडिंग पार्टी की वीडियो भी रैपर रफ्तार ने शेयर कर दी है. इसमें वो पत्नी मनराज के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं.

ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. रफ्तार और मनराज का रोमांस भी फैंस को खूब भा रहा है. अलग-अलग पलों को दिखाती तस्वीरों में रैपर अपनी दुल्हन को Kiss भी कर रहे हैं.

रैपर रफ्तार का असली नाम दिलीन नायर है. ये उनकी दूसरी शादी है. इससे पहले रफ्तार ने कोमल वोहरा से शादी की थी. दोनों 2020 में अलग हो गए थे.

रैपर रफ्तार और उनकी दुल्हन मनराज जवंदा को फैंस से बधाई मिल रही हैं. इसके साथ ही फिल्म, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री के सितारे भी कपल को दुआएं दे रहे हैं.