2 Feb
Credit: Instagram
एक बार फिर हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते किन तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरीं.
फेमस रैपर रफ्तार ने फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा से दूसरी शादी कर ली है. रैपर ने शादी की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं.
देओल परिवार मनाली में वेकेशन एन्जॉय कर रहा है. सनी देओल के बेटे करण देओल ने बीते दिनों अपनी पत्नी द्रिशा और दादू धर्मेंद्र संग बर्फीली वादियों में एन्जॉय करते हुए फोटो शेयर की, जो फैंस को खूब पसंद आई.
मनाली की खूबसूरत वादियों में सनी देओल भी स्नोफॉल एन्जॉय करते नजर आए थे. सनी ने बर्फीली वादियों में एन्जॉय करते हुए कई फोटोज फैंस संग शेयर किए थे.
सोनम कपूर हाल ही में एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं. एक्ट्रेस ने इवेंट से अपनी कई गॉर्जियस तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में सोनम व्हाइट कलर की फ्लोर लेंथ ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने ड्रेस पर प्रिंटेड लॉन्ग श्रग कैरी किया.
बालों में गुलाब लगाकर सोनम ने अपना लुक कंप्लीट किया. रेड लिपस्टिक और ग्लोइंग मेकअप में एक्ट्रेस सुपरस्टनिंग लगीं. सोनम का ये लुक चर्चा में बना हुआ है.
समांथा का नाम कुछ समय से 'सिटाडेल: हनी बनी' के निर्देशक राज निदिमोरू संग जुड़ रहा है. रिलेशनशिप की चर्चा के बीच समांथा ने निर्देशक राज निदिमोरू संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटोज पिकलबॉल टूर्नामेंट के दौरान की हैं. एक फोटो में समांथा और राज निदिमोरू पूरी टीम के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में समांथा, राज का हाथ पकड़े नजर आईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.