साउथ वेड‍िंग के बाद लाल जोड़े में दिखी रफ्तार की दुल्हन, गुरुद्वारे में हुआ आनंद कारज

31 जनवरी 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

फेमस रैपर रफ्तार ने दूसरी शादी रचा ली है. रफ्तार उर्फ दिलीन नायर ने फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा से ब्याह किया है. दोनों की फोटोज वायरल हो रही हैं. 

रैपर रफ्तार ने रचाई शादी

रफ्तार और मनराज ने इंटीमेट सेरेमनी में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक दूसरे का हाथ थामा. पहले दोनों की साउथ इंडियन सेरेमनी के फोटो आए थे. अब सिख सेरेमनी के फोटो भी सामने आ गए हैं.

सिख वेडिंग सेरेमनी की फोटो में रफ्तार को ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने देखा जा सकता है. उन्होंने लाल पगड़ी बांधी हुई है. वहीं मनराज, लाल जोड़े में सजी हैं.

रैपर रफ्तार के फैन पेज पर उनकी सिख वेडिंग सेरेमनी की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं. फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं और उनपर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं.

इससे पहले मनराज और रफ्तार की साउथ इंडियन वेडिंग सेरेमनी के वीडियो और फोटो सामने आए थे. इनमें रैपर अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाते और उनकी मांग भरते दिखे थे.

मनराज से पहले रफ्तार ने दिसंबर 2016 में कोमल वोहरा से शादी की थी. दोनों 2020 में अलग हुए और उनका तलाक 2022 में फाइनल हुआ था.