तमन्ना भाटिया संग कितनी गहरी है दोस्ती? राशा थडानी बोलीं- हम दोनों...

22 March 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस राशा थडानी और तमन्ना भाटिया इन दिनों बॉलीवुड की 'बेस्ट बडीज' के नाम से जानी जाती हैं. उन्हें कई मौकों पर साथ में मस्ती करते देखा गया है.

राशा-तमन्ना की अटूट दोस्ती

सोशल मीडिया पर भी दोनों एक साथ अपनी कई सारी फोटोज और मजेदार वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिसमें उनका कमाल का बॉन्ड नजर आता है. तमन्ना भी राशा का खूब ख्याल रखती हैं. 

लेकिन एक सवाल फैंस के मन में हमेशा आता है कि आखिर कैसे राशा और तमन्ना इतनी अच्छी दोस्त बन गई हैं? तो इसका जवाब अब खुद राशा ने दे दिया है. 

एक इंटरव्यू के दौरान राशा ने तमन्ना के साथ हुई दोस्ती का किस्सा सुनाया. साथ ही उन्होंने विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया को अपना 'गॉडपेरेंट्स' भी बताया.

राशा ने बताया, 'ये एक बहुत मजेदार कहानी है. हम किसी की बर्थडे पार्टी में थे और तब एक लाइव सिंगर परफॉर्म कर रहा था. मैं उनके गानों पर स्टेज के पास डांस कर रही थी.'

'मेरे साथ तमन्ना भी वहीं नाच रही थीं. हमने एक-दूसरे को देखा और फिर हम साथ डांस करने लगे. तभी से हमारी गहरी दोस्ती शुरू हुई. हमारा बॉन्ड काफी जल्दी बन गया.'

राशा ने आगे कहा, 'अभी फिलहाल तमन्ना और विजय वर्मा मेरे सबसे करीबी हैं. वो मेरे गॉडपेरेंट्स जैसे हैं.' कुछ दिनों पहले राशा ने अपना 20वां जन्मदिन मनाया था जहां तमन्ना भी अपनी दोस्त के खास दिन को सेलिब्रेट करने पहुंची थीं. 

फिर होली सेलिब्रेशन में भी दोनों एक्ट्रेस ने एक साथ खूब सारी मस्ती की थी. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं. उस पार्टी में तमन्ना के एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर विजय वर्मा भी शामिल थे.