रवीना की गोद ली हुई दोनों बेटियों संग कैसा है राशा का रिश्ता? एक्ट्रेस ने खुद बताया

27 FEB 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन जब 21 साल की थीं तब उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया था- छाया और पूजा.

राशा का छाया-पूजा से नाता

इन दोनों से रवीना के अपने बायोलॉजिकल बच्चों का भी गहरा नाता है. राशा ने बताया कि वो असली भाई-बहन जैसे हैं. 

राशा ने फेमिना से बातचीत में कहा कि चारों भाई-बहनों का एक साथ रहना एकदम पागलपन जैसा है. 

छाया दीदी और रणबीर थोड़े शांत हैं, लेकिन पूजा दीदी और मैं, हम एक टीम बनकर उनसे लड़ते हैं और बहस कर सकते हैं.

राशा ने बताया कि उन्हें कभी ये एहसास नहीं हुआ कि वो अलग-अलग हैं. वो साथ में नॉर्मल बड़े सिबलिंग जैसे ही हैं. 

एक बार रवीना ने भी इस बारे में बात की थी, और कहा था कि ये लाइफ टाइम कमिटमेंट है. इसमें रिश्ते हैं, बंधन हैं और प्यार है और भावनाएं हैं. 

इसमें वो सब कुछ शामिल है जो होना चाहिए. ये एक बंधन है जिसे हम सभी शेयर करते हैं. वो मेरे छोटे बच्चों की बड़ी बहन हैं. 

बता दें, कम उम्र में लड़कियों को अडॉप्ट करने पर रवीना पर सवाल भी उठे थे. कहा गया था कि वो अडॉप्टेड नहीं बल्कि उनकी अपनी बेटियां हैं. 

इसके जवाब में एक्ट्रेस बोली थीं कि मैं 21 साल की थी. दोनों बच्चियां 11 और 8... मैं कब उन्हें पैदा करती, जब मैं 11-12 साल की थी तब?