21 Mar 2025
Credit: Rasha Thadani
रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी ने अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' से डेब्यू किया है. हर ओर इनकी परफॉर्मेंस की वाहवाही हो रही है.
इस फिल्म से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने भी डेब्यू किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में राशा ने बताया कि वो हर रोज सेट पर अमन से लड़ाई करती थीं.
राशा ने कहा- मुझे लगता है कि मेरी और अमन की रोज सेट पर छोटी-मोटी तो लड़ाई हो ही जाती थी. छोटी-छोटी चीजों पर मैं गुस्सा करती थी.
"वो भी अपनी आदत से मुझे परेशान करता था. रोज मेरा खाना खा जाता था वो भी बिना मुझे बताए. इसके चलते मैं उससे रोज लड़ाई कर लेती थी."
"लड़ाई करती थी, लेकिन वो मेरा अच्छा दोस्त है. हम दोनों की बॉन्डिंग फिल्म के सेट पर अच्छी बनी है. लड़ाई के पीछे हमारी नई दोस्ती पक्की हुई है."
बता दें कि हाल ही में राशा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. मां रवीना ने इनके लिए बहुत बड़ी पार्टी शिल्पा शेट्टी के रेस्त्रां में रखी थी.
इस पार्टी में बेस्टफ्रेंड तमन्ना भाटिया भी आई थीं. इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार इस पार्टी में शामिल हुए थे.