शादी के 3 साल बाद झेला तलाक का दर्द, मिस्ट्री मैन के प्यार में TV एक्ट्रेस, कौन है?

18 July 2024

Credit: Rashami Desai

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं. हालांकि, अपने फोटोशूट्स से फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं. 

रिश्ते में रश्मि?

इसके अलावा कई बार अपने डांस वीडियो पोस्ट कर फैन्स से कनेक्टेड रहना प्रिफर करती हैं. हाल ही में रश्मि ने एक वीडियो शेयर किया. 

इस वीडियो में एक्ट्रेस किसी शख्स के साथ रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं. ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि कोरियोग्राफर-डांसर सुभ्रनील पॉल हैं. 

रश्मि इनके साथ सिर्फ डांस कर रही हैं. दोनों अच्छे दोस्त हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं. पर फैन्स ने जब रश्मि का ये वीडियो देखा तो दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाने लगे.

हालांकि, रश्मि की ओर से इसपर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन फैन्स का कहना है कि कहीं रश्मि, इनको डेट तो नहीं कर रही हैं. 

बता दें कि रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं. साल 2012 में एक्ट्रेस ने नंदिश संधू संग सात फेरे लिए थे. 

शादी के 3 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद रश्मि का नाम अरहान संग जुड़ा. दोनों 'बिग बॉस 13' में साथ नजर आए.

बाद में सलमान ने जब अरहान की पोल रश्मि के सामने खोली तो वो शॉक्ड थीं. उसके बाद रश्मि ने किसी को डेट नहीं किया. और अगर किया तो न्यूज में चर्चा नहीं हुई.