18 SEPT
Credit: Social Media
सलमान खान के शो बिग बॉस ने कई सितारों का करियर बनाया भी है और उजाड़ा भी है. शो में सलमान खान से पंगा लेना कई बड़े सितारों पर भारी पड़ा है.
टीवी एक्टर अरहान खान भी उन्हीं सितारों में से एक हैं, जिनका करियर बिग बॉस ने बर्बाद किया है.
दरअसल, बीबी 13 में अरहान ने रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड के तौर पर एंट्री की थी. उन्होंने अपनी पहली शादी और बच्चे का सच छिपाया था.
रश्मि देसाई को धोखा देने पर सलमान काफी भड़क गए थे. शादी-बच्चे का सच छिपाने और झूठ बोलने पर सलमान ने नेशनल टीवी पर अरहान की धज्जियां उड़ा दी थीं.
सलमान से पंगा लेने के बाद अरहान किसी प्रोजेक्ट में नहीं दिखे. आखिरी बार वो 2019 में बिग बॉस में ही दिखाई दिए थे और शो के बाद गायब हो गए.
लेकिन अब 5 साल के लंबे गैप के बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि अरहान टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया कि अरहान टीवी के नंबर वन शो 'अनुपमा' में दिखेंगे.
'अनुपमा' शो में अपनी एंट्री पर अरहान ने रिएक्ट किया है. ई-टाइम्स संग बातचीत में अरहान बोले- ये रूमर्स सुनकर में खुद हैरान हूं कि मैं 'अनुपमा' ने गिनेटिव रोल प्ले कर रहा हूं.
मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कैसे शुरू हुईं. मुझे नेगेटिव रोल प्ले करने में इंटरेस्ट है, लेकिन मैंने अभी किसी प्रोजेक्ट को कंफर्म नहीं किया है.
वहीं, शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने अरहान को शो में शामिल करने की बात से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो अरहान को नहीं जानते और ना ही उन्होंने उन्हें कास्ट किया है.