पैसों के ल‍िए किया था ब‍िग बॉस, मैंने देखी है तंगी, रश्म‍ि देसाई का छलका दर्द

20 Feb 2025

Credit: Rashami Desai

'उतरन' से घर-घर में मशहूर हुईं रश्मि देसाई हाल ही में फिल्म 'हिसाब बराबर' में नजर आईं. ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. आर माधवन के साथ रश्मि ने स्क्रीन शेयर की थी.

रश्मि का छलका दर्द

टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में रश्मि ने अपने उन दिनों को याद किया, जब वो पैसों की किल्लत झेल रही थीं. वो एक्ट्रेस की जिंदगी का बुरा दौर था.

रश्मि ने कहा- मैं अपने बुरे दिनों को याद नहीं करना चाहती. काफी चीजें मैंने झेली हैं और अकेले हैंडल की हैं. मैंने कभी किसी को नहीं बताया कि मेरे साथ ये-ये हो रहा है. 

"मुझे कभी बिग बॉस का फॉर्मेट समझ नहीं आया. मैंने वो शो पैसों के लिए किया था. उस समय मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी. पर मैं खुश हूं कि मैंने बिग बॉस किया."

"वो इसलिए, क्योंकि मेरी जिंदगी के कुछ चैप्टर उसके बाद पूरे हुए, वरना उनका बुरे टाइम पर अंत हो जाता. मैं शायद आप लोगों के बीच न भी होती."

"अच्छा हुआ मैंने बिग बॉस किया. साल 2018, 2019 और 2020 मेरी जिंदगी के ऐसे साल रहे, जिसमें मुझे नहीं समझ आ रहा था कि क्या हो रहा है."