तलाक के बाद दूसरी शादी को बेकरार 'TV की बहू', नहीं मिल रहा दूल्हा, बोली- इस जन्म...

27 July 2024

Credit: Instagram

'उतरन' फेम रश्मि देसाई टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं. रश्मि प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं.

दुल्हन बनेंगी रश्मि देसाई?

2011 में उन्होंने 'उतरन' सीरियल के को-एक्टर नंदीश संधू संग शादी रचाई थी, लेकिन पांच साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. रश्मि ने नंदीश पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. 

नंदीश से तलाक के बाद उनकी जिंदगी में अरहान खान की एंट्री हुई, लेकिन बिग बॉस 13 में पता चला कि एक बार फिर रश्मि को प्यार में धोखा दिया जा रहा है. 

नेशनल टीवी पर ही रश्मि और अरहान का ब्रेकअप हो गया था. वहीं अब उन्होंने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में रिलेशनशिप पर बात की. रश्मि ने कहा- अभी मेरी लाइफ में कोई नहीं है.

अरहान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- हम दोनों का रिश्ता नहीं चल पाया. इसलिए आपसी सहमति से हम अलग हो गए.

'मैं चाहती हूं कि मेरी लाइफ में कोई ऐसा आए, जो बेहद समझदारी से मेरे साथ रहे. वो मेरे लिए फादर फिगर टाइप हो. क्योंकि मुझे मेरी मां ने अकेले पाला है. मुझे कभी साथ में मां-बाप का प्यार नहीं मिला.' 

'मुझे ऐसा इंसान चाहिए, जो मुझे समझे. मेरे ऊपर पाबंदी ना लगाए. मैं लाइफ में बहुत बोल्ड डिसीजन लेकर यहां पहुंचीं हूं. इसलिए मुझे वो इंसान नहीं चाहिए, जो मुझे दबा कर रखे. मैं चाहती हूं, जो मेरे साथ हो वो मुझे प्यार से गाइड करे.' 

'मैं खुले ख्यालों वाली लड़की हूं. मैं किसी को जज नहीं करती हूं, लेकिन मुझे बहुत सारे लोगों ने जज किया. ऐसा नहीं है कि मुझे शादी के ऑफर नहीं मिले. बस मेरे दिल को छूने वाला नहीं मिला.' 

'पर पिछले रिश्ते से मैं इतना डर गई हूं कि जल्दबाजी में कुछ नहीं करना चाहती. कभी-कभी तो लगता है कि मुझे इस जन्म में मेरा मिस्टर राइट नहीं मिलेगा. मिस्टर राइट मेरे लिए नहीं बना है.' 

रश्मि आगे कहती हैं कि हालांकि, आने वाले समय में देखते हैं कि मेरी जिंदगी में मेरा मिस्टर राइट आता है या नहीं.