7 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रश्मि देसाई हिंदी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. सीरियल 'उतरन' में तपस्या का किरदार निभाकर उन्होंने पहचान बनाई थी. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि इस शो में मां का रोल करने की वजह से उन्हें काम मिलने में दिक्कत भी हुई.
रश्मि देसाई ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'मेरी गुजराती फिल्म Mom Tane Nahi Samjaay जल्द रिलीज होने वाली है. ईमानदारी से कहूं तो जब मुझे मां का रोल ऑफर हुआ था तो मैंने न कह दिया था.'
'मैं हिचक रही थी क्योंकि मैंने उतरन में मां का रोल निभाने की वजह से मुश्किलें झेली हैं. मैं मां का रोल करने के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन टाइपकास्ट होना आपके रास्ते में आता है.'
रश्मि देसाई ने अपने करियर में आने वाले लंबे गैप के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि हालिया सालों में उन्हें अच्छे रोल्स ऑफर नहीं हुए हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बहुत मुश्किल से खराब काम को न कहना सीखा है. उनका मानना है कि कुछ भी करने से अच्छा है कुछ मत करो. रश्मि कुछ अच्छा करना चाहती हैं.
रश्मि देसाई के मुताबिक, वो अच्छे काम का अभी भी इंतजार कर रही हैं. लोग उनसे मिलकर उनकी तारीफ करते हैं और कहते हैं कि उनके साथ काम करना चाहते हैं. लेकिन बाद में कोई कुछ नहीं करता.
साल 2025 से रश्मि को काफी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वो नेशनल अवॉर्ड जीतने का सपना देख रही हैं. वो और काम करना चाहती हैं और बहुत ध्यान से अपने प्रोजेक्ट्स को चुन रही हैं.