13 NOV
Credit: Social Media
रश्मि देसाई टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. सालों तक उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के चलते फैंस के दिल पर राज किया है.
लेकिन बीते कुछ समय में रश्मि का वजन थोड़ा बढ़ गया है, जिसके चलते उन्हें कई बार बॉडीशेमिंग और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.
अब अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने ट्रोलिंग पर बात की. उन्होंने बताया कि बॉडीशेमिंग किस तरह महिलाओं और मर्दों पर असर डालती है.
रश्मि बोलीं- बॉडी को लेकर ट्रोलिंग झेलना सिर्फ महिलाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मर्दों को भी इसका सामना करना पड़ता है.
किसी भी तरह से फैट शेमिंग सही नहीं है. ये नहीं होनी चाहिए. ट्रोल करने वालों को नहीं पता होता किसी का इतना वजन क्यों है?
हो सकता है कि हम लोग अपना वजन घटाने की कोशिश करते होंगे, लेकिन कई दफा किसी कॉम्प्लिकेशन की वजह से वो नहीं हो पाता. ये किसी के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है.
अपने फैट शेमिंग एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए रश्मि बोलीं- बाकी लोगों की तरह मुझे भी मेरे वजन और बॉडी को लेकर जज किया जाता है.
लेकिन अब मैंने इसकी चिंता करनी छोड़ दी है. मुझे पता है कि मेरे लिए क्या बेस्ट है. इसलिए मैं अब परवाह नहीं करती.
रश्मि देसाई की बात करें तो वो परी हूं मैं, रावण, उतरन, बिग बॉस, नच बलिए जैसे शोज में दिख चुकी हैं. कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी रश्मि ने काम किया है.