3.5 Cr कर्ज-बेघर होकर सड़कों पर काटी रातें, रश्मि को खाने में मिले कंकड़, देखे बुरे दिन

20 DEC

Credit: Instagram

रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. सालों से वो एक्टिंग लाइन में हैं. करियर में उन्होंने कई बार उतार चढ़ाव भी देखे हैं.

रश्मि का स्ट्रगल

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में रश्मि ने काफी चुनौतियों का सामना किया. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उस वक्त को याद किया जब वो आर्थिक तंगी में थीं.

रश्मि ने बताया कैसे शो बंद होने के बाद उनकी लाइफ में पैसों को लेकर बड़ी उथल-पुथल हुई थी.

वो कहती हैं- मैंने एक घर खरीदा था. मुझ पर 2.5 करोड़ का लोन था. इसके अलावा मुझ पर कुल 3.5 करोड़ का कर्जा था.

मुझे लगा सब सही हो जाएगा, ये सब नॉर्मल है. लेकिन अचानक से मेरा शो रुक गया. मैं चार दिनों तक सड़कों पर रही.

मेरे पास ऑडी A6 थी, जिसके अंदर मैं सोती थी. मैंने अपना सामान मैनेजर के घर पर रखवाया था. अपने परिवार से खुद को अलग कर लिया था.

वो चार दिन मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन थे. मुझे महसूस हुआ कि मैंने कभी खुद के बारे में नहीं सोचा.

मैं दूसरी चीजों में ऐसा लीन हुई कि खुद को भुला बैठी. 20 रुपये का खाना खाने को मजबूर थी. कभी-कभी उस खाने में कंकड़ भी होते थे.

रश्मि ने कहा- मेरा तलाक हुआ. मेरे दोस्तों को लगा मुझसे बात करना मुश्किल है क्योंकि मैं एक्सप्रेसिव नहीं हूं, परिवार को लगा मेरे सारे फैसले गलत हैं.

इस बुरे फेज से रश्मि अब आगे निकल चुकी हैं. वो हिंदी, गुजराती, पंजाबी सभी रीजन की फिल्मों में काम कर रही हैं. ओटीटी पर भी एक्टिव हैं.